ETV Bharat / state

जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री फैक्ट्री में हादसा, ईडीके में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - जबलपुर आग न्यूज

जबलपुर में आयुध निर्माण खमरिया के ईडीके में बीती रात आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है. घटना में ज्यादा कोई हानि नहीं हुई है.

Jabalpur Ordnance Factory
जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:41 AM IST

जबलपुर। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र में एक्सप्लोसिव डिपो खमरिया नाम से सेना का एक संस्थान है. एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, ऐसी जानकारी है कि इसमें गोला बारूद संरक्षित किया जाता है, इसके आसपास किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है. देर रात आयुध निर्माण खमरिया के ईडीके में आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

आग पर पाया काबू: आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात आग आग लगने की घटना घटी है, लेकिन इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. एक इमारत जिसमें कुछ कच्चा माल रखा था, उसके आसपास की कुछ झाड़ियों में आग लगी थी. घटना देर रात 2:45 की है. जैसे ही आग लगी तो सुरक्षा हूटर बजने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी, जहां 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इनमें से मात्र एक गाड़ी को ही अपना पानी खर्च करना पड़ा और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी भी कर्मचारी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और ना ही कोई ज्यादा बड़ा नुकसान हुआ है.

आर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए हादसे व उससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, करीब 6 कर्मचारी घायल, हादसे में एक ब्लॉक पूरी तरह जलकर खाक

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बंद किए सभी गेट, शुरू हुआ विरोध

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फिर हुआ हादसा, प्रेस मशीन में फंसा कर्मचारी का अंगूठा, अस्पताल में भर्ती

हर साल होती है ऐसी घटना: ईडीके एक बेहद सुरक्षित और निगरानी वाला इलाका है. यहां सेना का गोला बारूद रखा जाता है. इस पूरे इलाके में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. बड़ी-बड़ी सुरक्षा चौकियां और टावर लगे हुए हैं. जिनमें चौबीसों घंटे सेना के जवान सुरक्षा देते हैं, लेकिन इस पूरे इलाके में एक घना जंगल है. गर्मियों में अक्सर आग लगी रहती है. इस साल गर्मी जल्द आ गई है, इसलिए यह घटना जल्द सामने आई है. मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि वे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. इस हादसे की जांच की जाएगी और आसपास के जंगल को भी साफ करने का अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.

जबलपुर। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र में एक्सप्लोसिव डिपो खमरिया नाम से सेना का एक संस्थान है. एक प्रतिबंधित क्षेत्र है, ऐसी जानकारी है कि इसमें गोला बारूद संरक्षित किया जाता है, इसके आसपास किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है. देर रात आयुध निर्माण खमरिया के ईडीके में आग लग गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है.

आग पर पाया काबू: आयुध निर्माणी खमरिया के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात आग आग लगने की घटना घटी है, लेकिन इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. एक इमारत जिसमें कुछ कच्चा माल रखा था, उसके आसपास की कुछ झाड़ियों में आग लगी थी. घटना देर रात 2:45 की है. जैसे ही आग लगी तो सुरक्षा हूटर बजने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी, जहां 8 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. इनमें से मात्र एक गाड़ी को ही अपना पानी खर्च करना पड़ा और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी भी कर्मचारी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है और ना ही कोई ज्यादा बड़ा नुकसान हुआ है.

आर्डिनेंस फैक्ट्री में हुए हादसे व उससे जुड़ी कुछ और खबरें यहां पढ़ें

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में लगी आग, करीब 6 कर्मचारी घायल, हादसे में एक ब्लॉक पूरी तरह जलकर खाक

जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने बंद किए सभी गेट, शुरू हुआ विरोध

जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में फिर हुआ हादसा, प्रेस मशीन में फंसा कर्मचारी का अंगूठा, अस्पताल में भर्ती

हर साल होती है ऐसी घटना: ईडीके एक बेहद सुरक्षित और निगरानी वाला इलाका है. यहां सेना का गोला बारूद रखा जाता है. इस पूरे इलाके में किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है. बड़ी-बड़ी सुरक्षा चौकियां और टावर लगे हुए हैं. जिनमें चौबीसों घंटे सेना के जवान सुरक्षा देते हैं, लेकिन इस पूरे इलाके में एक घना जंगल है. गर्मियों में अक्सर आग लगी रहती है. इस साल गर्मी जल्द आ गई है, इसलिए यह घटना जल्द सामने आई है. मामले में फैक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि वे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. इस हादसे की जांच की जाएगी और आसपास के जंगल को भी साफ करने का अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.