जबलपुर। मध्य प्रदेश के धार बाद अब जबलपुर में भी ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) के त्योहार पर विवाद की स्थिति बन गई है. दरअसल गोहलपुर थाना के मछली मार्केट में धारा 144 का उल्लंघन करते हुए कुछ लोग भीड़ जमाकर डीजे बजा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर गोहलपुर थाने का स्टाफ पहुंचा. पुलिस बल ने डीजे बंद करवाने का प्रयास किया. जिस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों को मौके से खदेड़ दिया.
उपद्रवियों ने किया पुलिस पर छोड़े पटाखे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग डीजे बजा रहे थे. पुलिस जब डीजे बजाने पर मना करने पहुंची, तो विवाद शुरू हो गया. कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर फाटखे छोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दिया. स्थिति नहीं संभली तो पुलिस ने आंसू गैस का भी प्रयोग किया. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की मनाही के बाद भी मछली मार्केट में कुछ लोग भीड़ लगाकर डीजे बजा कर नाच रहे थे. जबकि जिला प्रशासन ने धारा 144 पूरे शहर में लगा रखी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गोहलपुर थाना के मछली मार्केट में विवाद की स्थिति बन रही है यह जानकारी लगते ही कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. करीब 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने सभी उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया है. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस अब घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में भी जुट गई है.
ईद-मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकालने को लेकर बवाल! पुलिस ने लाठीचार्ज कर दंगाईयों को खदेड़ा
धार में रूट को लेकर हुआ विवाद
ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) को लेकर धार में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवकों और पुलिस के बीच जुलूस का रूट बदलने की बात को लेकर झड़प हो गई. यह झड़प इतनी बढ़ गई कि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. इस मामले में पुलिस और प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग तय रूट से अलग हटकर जुलूस निकालने की जिद पर अड़े थे. इसलिए विवाद की स्थिति बनी.