जबलपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Minister Amit Shah) 18 सितंबर को जबलपुर आ रहे हैं. इस दौरान शहर की कुछ मुख्य सड़कों (Jabalpur Main Roads) से उनका आना जाना होगा, इसलिए इन सड़कों को शनिवार को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. दिल्ली से अधिकारियों ने आकर वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) की सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
एसपी ने की घर से पहले निकलने की अपील
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (SP Siddhartha Bahuguna) का कहना है कि जिन यात्रियों को आज हवाई जहाज से यात्रा करनी है, वे घर से कम से कम दो से ढाई घंटे पहले निकलें, क्योंकि शहर में ज्यादातर सड़कें आज बंद (Jabalpur Roads Clogged) रहेंगी. ऐसे में वैकल्पिक सड़कों के जरिए ही एयरपोर्ट (Jabalpur Airport) पहुंचा जा सकता है. इस दौरान लोगों को परेशानी होगी. यदि वे अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं, तो घर से पहले निकलें.
शहर में ज्यादातर सड़कें रहेंगी बंद
एसपी ने बताया कि ऐसा नहीं है कि यह परेशानी केवल हवाई यात्रा करने वाले लोगों को उठानी पड़ेगी, बल्कि रेलवे (Jabalpur Railway Station) से यात्रा करने वाले लोगों को भी कुछ ऐसी ही परेशानी उठानी पड़ेंगी. रेलवे स्टेशन के एक तरफ जहां शंकर शाह और रघुनाथ शाह की मूर्तियां लगीं हैं, उस रोड को भी कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. यहां भी गृह मंत्री अमित शाह आएंगे.
वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका, कांग्रेस ने बताया आंकड़ों की बाजीगरी
इसके अलावा शहर में जहां-जहां से अमित शाह का काफिला गुजरेगा, वहां-वहां सड़कों पर कुछ समय के लिए परिवहन ठहर जाएगा. गोल बाजार (Goal Market), वेटरनरी कॉलेज, माल गोदाम चौराहे के आसपास और इसके अलावा गैरिसन मैदान के आसपास के इलाके से यदि किसी को जाना है, तो वह पर्याप्त समय लेकर निकलें. उन्होंने कहा कि वीआईपी मूवमेंट की वजह से ज्यादातर सड़कें बंद रहेंगी. बहरहाल जबलपुर में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के सिलसिले में 3500 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी में लगाए गए हैं.