ETV Bharat / state

नशे में टल्ली रईसजादे को ले गई पुलिस, कार में टक्कर के बाद झाड़ रहा था रौब - नशे में धुत्त युवक

जबलपुर में देर रात नशे में धुत एक रईसजादे ने एक कार में टक्कर मार दी. इसके बाद युवक पुलिस पर भी रौब झाड़ने लगा. जिसके बाद पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई.

Drunk youth hit car in Jabalpur
नशे में धुत युवक
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 5:58 PM IST

जबलपुर। देर रात एक रईसजादे की करतूत सामने आई, जोकि शराब के नशे में धुत होकर पहले तो खड़ी कार को टक्कर मार दी. जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रईशजादा अपने दौलत का रौब झाड़ने लगा. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और उसे पकड़कर थाने ले गई.

रईशजादे की करतूत

लग्जरी कार चलाते हुए शराब पी रहा था स्पर्श

बताया जा रहा है कि युवक जबलपुर की प्रतिष्टित शुभ मोटर्स संचालक का बेटा है. जिसका नाम स्पर्श केमतानी है. जो बीती रात गोरा बाजार से ग्वारीघाट होते हुए जब कार से अपने घर जा रहा था. तभी उसने रास्ते में खड़ी कार को टक्कर मार दी. सूचना पर ग्वारीघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही शराब के नशे में धुत स्पर्श केमतानी अपना रसूख बताने लगाया. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और पुलिस उसे डायल 100 में लेकर थाने ले आई.

नशे में धुत युवक ने व्यापारी पर किया चाकू से हमला, भीड़ ने की जमकर पिटाई

कैमरा देखते ही शराबी छिपाने लगा अपना मुंह

शराब के नशे में धुत शुभ मोटर्स संचालक के बेटे स्पर्श केमतानी ने जैसे ही कैमरा देखा तो वह अपना मुंह छिपाने लगा. कई बार उसने पुलिस को भी अपना रौब बताया. मौके पर पहुंची ग्वारीघाट थाना पुलिस ने देखा कि लग्जरी कार में शराब रखी हुई है. फिलहाल पुलिस ने स्पर्श केमतानी के खिलाफ शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जबलपुर। देर रात एक रईसजादे की करतूत सामने आई, जोकि शराब के नशे में धुत होकर पहले तो खड़ी कार को टक्कर मार दी. जब सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो रईशजादा अपने दौलत का रौब झाड़ने लगा. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और उसे पकड़कर थाने ले गई.

रईशजादे की करतूत

लग्जरी कार चलाते हुए शराब पी रहा था स्पर्श

बताया जा रहा है कि युवक जबलपुर की प्रतिष्टित शुभ मोटर्स संचालक का बेटा है. जिसका नाम स्पर्श केमतानी है. जो बीती रात गोरा बाजार से ग्वारीघाट होते हुए जब कार से अपने घर जा रहा था. तभी उसने रास्ते में खड़ी कार को टक्कर मार दी. सूचना पर ग्वारीघाट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस को देखते ही शराब के नशे में धुत स्पर्श केमतानी अपना रसूख बताने लगाया. लेकिन पुलिस के सामने उसकी एक न चली और पुलिस उसे डायल 100 में लेकर थाने ले आई.

नशे में धुत युवक ने व्यापारी पर किया चाकू से हमला, भीड़ ने की जमकर पिटाई

कैमरा देखते ही शराबी छिपाने लगा अपना मुंह

शराब के नशे में धुत शुभ मोटर्स संचालक के बेटे स्पर्श केमतानी ने जैसे ही कैमरा देखा तो वह अपना मुंह छिपाने लगा. कई बार उसने पुलिस को भी अपना रौब बताया. मौके पर पहुंची ग्वारीघाट थाना पुलिस ने देखा कि लग्जरी कार में शराब रखी हुई है. फिलहाल पुलिस ने स्पर्श केमतानी के खिलाफ शराब पीकर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.