जबलपुर। शराब के नशे में धुत युवतियों ने कार से एक युवक को ट्क्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक का नाम कृष्णा बताया जा रहा है. वहीं युवतियां देर रात पब से वापस लौट रही थी, इसी दौरान नशे धुत युवतियों ने कृष्णा नामक युवक को टक्कर मार दी. घटना के बाद लोगों ने एक युवती को धर दबोचा, जबकि कार चालक युवति फरार हो गई.
दरअसल दो युवतियां देर रात शराब के नशे में धुत होकर पब से वापस लौट रही थी. वहीं मृतक काम के बाद अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे ट्क्कर मार दी. युवक को टक्कर मारने के बाद कार डिवाइडर में जा घुसी. स्थानीय लोगो ने कार में बैठी एक युवती को पकड़ लिया, जबकि कार चालक दूसरी युवती फरार हो गई.
वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामें की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद एक युवति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है.