जबलपुर। मध्यप्रदेश में लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद भी नशे के सौदागर पुलिस से खौफ नहीं खा रहे हैं. यही वजह है कि जबलपुर शहर में आए दिन नशे के सौदागर और तस्करों को दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है (Jabalpur drug injection business). ताजा मामला कछियाना रोड से सामने आया है, जहां जबलपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
नशीला इंजेक्शन बेचता था आरोपी: घमापुर पुलिस ने क्षेत्र के कछियाना रोड के पास रहने वाले नशे के एक सौदागर को दबोच कर उसके कब्जे से 63 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं. इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से 1 लाख 46 हजार की नकदी भी बरामद की है, जिसे उसने इन्हीं नशीले इंजेक्शन बेचकर हासिल किए थे.(Jabalpur drug injection business accused arrest).
MP के इस शासकीय स्कूल तक पहुंचा स्मैक का नशा, शाम होते ही लग जाती है नशेड़ियों की पाठशाला
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: थाना प्रभारी चंद्रकांत झा ने बताया कि,"आरोपी नशीले इंजेक्शन बेचा करता था और पुलिस के हत्थे चढ़ने के पहले भी वह थैले में इंजेक्शन रखकर ग्राहकों की तलाश में निकला था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 1 युवक नशीला इंजेक्शन बेच रहा है. जिसके आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास मौजूद नशीला पदार्थ भी कब्जे में ले लिया. आरोपी का भाई भी यही काम करता था जिसकी वजह से उसे भी कई बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है."