ETV Bharat / state

जबलपुर: बारिश के मौसम में भी पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान, ये है वजह

जबलपुर की जनता को भरी बरसात में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. रमनगरा जलशोधन संयंत्र में मेंटेनेंस का काम चलन के कारण असपास के इलाके में वाटर स्पालाई बंद कर दी गई है.

पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 8:16 PM IST

जबलपुर। शहर की जनता को एक बार फिर पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. शहर में रमनगरा जलशोधन संयंत्र के जरिये जलापूर्ति की जाती है, जिसमे अभी मेंटेनेंस का काम चल रहा है. मेंटेनेंस के लिए विद्युत मंडल द्वारा असपास के इलाके में वाटर स्पालाई बंद कर दी गई है, जिससे भरी बरसात में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है.

पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान


विद्युत मंडल द्वारा किया जाने वाले शटडाउन के चलते रम नगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लगभग 36 वार्डों की 16 पानी की टंकिया नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे आधे शहर में शाम के वक्त पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. शटडाउन के चलते शहर के बिड़ला धर्मशाला, गढ़ा, श्रीनाथ की तलैया, लेमागार्डन, आनंद नगर, कोतवाली, मदर टेरेसा, नेपियर टाउन, राइट टाउन जैसे करीब दर्जन भर इलाके ऐसे है, जिनमे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.


हालांकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाको में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी, ताकि लोगों को पानी मिल सके.

जबलपुर। शहर की जनता को एक बार फिर पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. शहर में रमनगरा जलशोधन संयंत्र के जरिये जलापूर्ति की जाती है, जिसमे अभी मेंटेनेंस का काम चल रहा है. मेंटेनेंस के लिए विद्युत मंडल द्वारा असपास के इलाके में वाटर स्पालाई बंद कर दी गई है, जिससे भरी बरसात में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए भटकना पड़ रहा है.

पानी के लिए लोग हो रहे हैं परेशान


विद्युत मंडल द्वारा किया जाने वाले शटडाउन के चलते रम नगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लगभग 36 वार्डों की 16 पानी की टंकिया नहीं भरी जा सकेंगी, जिससे आधे शहर में शाम के वक्त पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. शटडाउन के चलते शहर के बिड़ला धर्मशाला, गढ़ा, श्रीनाथ की तलैया, लेमागार्डन, आनंद नगर, कोतवाली, मदर टेरेसा, नेपियर टाउन, राइट टाउन जैसे करीब दर्जन भर इलाके ऐसे है, जिनमे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.


हालांकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाको में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी, ताकि लोगों को पानी मिल सके.

Intro:जबलपुर
जबलपुर की जनता को एक बार फिर पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा...जिसके चलते लोगो को बारिश के इस मौसम में भी पानी के लिए परेशान होना पड़ सकता है...Body:दरअसल इसकी वजह है नर्मदा के किनारे बने रमनगरा जलशोधन संयंत्र और आसपास के इलाके में मेंटेनेंस के लिए विद्युत मंडल द्वारा किया जाने वाला शटडाउन... जिस वजह से लगभग आधे शहर में शाम को होने वाली पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी, जहां नगर निगम द्वारा रमनगरा जलशोधन संयंत्र के जरिये जलापूर्ति की जाती है। विद्युत मंडल द्वारा किया जाने वाले शटडाउन के चलते रम नगरा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रहने की वजह से लगभग 36 वार्डो की 16 पानी की टंकिया नही भरी जा सकेगी...जिससे आधे शहर में शाम के वक्त पानी की सप्लाई नही की जा सकेगी...जिससे लोगो को पानी नही मिल पाएगा... Conclusion:शटडाउन के चलते शहर के जिन इलाको में इसका असर पड़ेगा...उनमे बिड़ला धर्मशाला,गढ़ा, श्रीनाथ की तलैया, लेमागार्डन,आनंद नगर,कोतवाली,मदर टेरेसा,नेपियर टाउन,राइट टाउन जैसे करीब दर्जन भर इलाके ऐसे है..जिनमे आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी...हालाकि नगर निगम प्रशासन का कहना है कि लोगो को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाको में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी...ताकि लोगों को पानी मिल सके...।

बाइट :-- पुरुषोत्तम तिवारी -- कार्यपालन यंत्री जलविभाग नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.