जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के निजीकरण के खिलाफ तमाम कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं, कर्मचारी कल से 1 माह की हड़ताल पर जा रहे हैं. हड़ताल की घोषणा सभी कर्मचारी यूनियन ने पहले ही कर दी है. कल होने वाली हड़ताल को लेकर AIDEF,INDWF,BPMS,CDRA के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कलेक्टर भरत यादव ने आज बैठक ली.
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि हड़ताल से किसी भी सूरत में आमजन को परेशानी ना हो, साथ ही अगर कोई कर्मचारी संस्थान जाना चाहता है तो उसे ना रोका जाए. कल से होने वाली हड़ताल को लेकर कलेक्टर ने फैक्ट्री के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी है, साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह सुबह से ही फैक्ट्री के आसपास तैनात रहे. हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने भी अपनी पूरी तरह से रूपरेखा बना ली है.
AIDEF के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया की रक्षा मंत्रालय और जिला प्रशासन के अधिकारियों को डर है, कि कल होने वाली हड़ताल उग्र रूप ना ले. इस वजह से कलेक्टर ने बैठक बुलाई है. उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से सफल हड़ताल करने की बात भी कही.
INDWF के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण दुबे का कहना है कि निजी करण को लेकर सभी कर्मचारी संघ एक है और सब मिलकर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे और एक माह की हड़ताल को पूरी तरह से सफल भी करेंगे.
बता दें कि देशभर के सुरक्षा संस्थान और उनके सहयोगी विभाग हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. जबलपुर के भी सुरक्षा संस्थान के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है.