जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ मुलाकात कर जबलपुर में दो महापौर होने की मांग रखी है सांसद विवेक तंखा ने ट्वीट कर ये इच्छा जताई है कि जयपुर, उदयपुर, भोपाल और इंदौर के साथ-साथ जबलपुर में भी दो महापौर प्रणाली लागू की जा सकती है. दो महापौर रहेंगे तो शहर का विकास तेजी से होगा.
विवेक तन्खा ने कहा कि शहर की आबादी 18 लाख तक पहुंच गई है और 1986 के नगर निगम अधिनियम के तहत पुरानी ही प्रणाली आज तक लागू ह 1986 में जब जबलपुर की जनसंख्या दो लाख हुआ करती थी तब से ये प्रणाली लागू है, लेकिन अब जरूरत है दो महापौर की क्योंकि शहर का क्षेत्रफल और उसके साथ साथ आबादी भी बड़ी है.
उन्होंने कहा कि दो महापौर होने से शहर का विकास और बेहतर होगा, साथ ही सांसद तन्खा का कहना है वे जबलपुर के हैं और उनका जबलपुर के विकास और जनता से एक गहरा और पारिवारिक नाता है.