जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती कॉलोनी में किराए के मकान में रह रही शेल्वी हॉस्पिटल में काम करने वाली स्टाफ नर्स नीलम मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल नीलम अपनी फ्रेंड साथ में किराए के मकान में रहते थे. एक दिन जब उसकी दोस्त रात में ड्यूटी कर रूम वापस पहुंची, तो दरवाजा नहीं खुला. शक होने के बाद उसने तत्काल मकान मालिक को इसकी सूचना दी.इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो नीलम मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी मिली. हालांकि कोरोना की वजह से पुलिस ने पूरे रूम को सेनिटाइज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि कमरे में डेड बॉडी मिलने के बाद आसपास के लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठ गया है.
बहरहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. 28 साल की नीलम मिश्रा अनुपपुर की रहने वाली थी. वो जबलपुर में एएनएम स्टाफ नर्स का कोर्स कर रही थी. साथ ही एक शेल्वी हॉस्पिटल में नौकरी कर रही थी. फिलहाल पुलिस को मौत की वजह नहीं मिल पाई है.