जबलपुर। जिले के तिलवारा थाना क्षेत्र के भैरव नगर से लापता हुई मासूम की लाश उसके घर के पास बने एक कुएं में मिली. मैदान में खेल रहे बच्चों को जब कुएं के पास से बदबू आई, तब उन्होंने उसमे झांककर देखा तो एक बच्ची के पैर कीचड़ में सने हुए दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों और पुलिस को जानकारी दी.
बच्ची के कपड़ों से उसकी पहचान हुई. परिजन इस मामले में पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें आरोपियों की पूरी जानकारी दी गई, बावजूद इसके पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बच्ची की लाश एक बोरे में बंद थी, जिसे रस्सी से लपेटकर एक पत्थर से बांधा गया था.
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तीन लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया. पुलिस भी इसे हत्या मानकर जांच कर रही है. बच्ची के गायब होने के बाद क्राइम ब्रांच सहित तिलवारा घाट पुलिस आसपास के इलाकों सहित दूसरे जिलो में भी तलाश कर रही थी, एसपी अमित सिंह ने भी बच्ची के विषय मे सूचना देने पर 25 हजार रूपए ईमान घोषित किया था.