जबलपुर। सिवनी से बीजेपी विधायक साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन के खाते से 4 लाख 51 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई है. विधायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ये रकम नेट बैंकिंग के जरिए 11 से 30 अप्रैल 2020 के बीच निकाली गई है. विधायक दिनेश राय को इस बात की जानकारी 1 मई को हो पाई. जब उन्होंने अपनी कार का बीमा कराने के लिए एजेंट को चेक देने से पहले बैंक से स्टेटमेंट मंगाया.
साइबर सेल की जांच में पता चला कि, अलग-अलग दिन में विधायक के बैंक खाते से निकाली गई रकम से ठगों ने शॉपिंग की है. बैंक खातों में दर्ज विधायक के मोबाइल नंबर पर भेजी जाने वाली ओटीपी के आधार पर नेट बैंकिंग के जरिए ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हैरान करने वाली बात ये है कि, विधायक के मोबाइल पर ठगी के समय में बैंक ने ओटीपी नहीं भेजा.
साइबर सेल एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि, विधायक के दो खातों से रकम निकाली गई है. जिसमें एक चालू खाता और बचत खाता. उन्होंने बताया कि, साइबर सेल की जांच में पता चला है कि, ठगी करने वाला गैंग असम का है. जल्द ही इस गिरोह को पकड़ लिया जाएगा.