जबलपुर। क्राइम ब्रांच और सिविल लाइन थाना पुलिस ने दूसरे पुल के पास स्थित एक गोदाम में छापा मार कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन के आठ सिलेंडर बरामद किए है. पुलिस को ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा गोदाम से नाइट्रोजन और हीलियम गैस सिलेंडर भी मिले है. गोदाम संचालक सिलेंडर संबधित दस्तावेज नहीं बता पाया, लिहाजा पुलिस ने प्रशासन को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गोदाम को सील कर दिया है.
- रिफलिंग के लिए ले जाया जा रहा था ऑक्सीजन सिलेंडर
क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि दूसरे पुल के पास स्थित एक गोदाम में कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर है. जिसे रिफलिंग के लिए रिछाई स्थित ऑक्सीजन प्लांट ले जाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गोदाम में छापा मारा, जहां 4 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे और 4 खाली पुलिस को मिले. जिन्हें प्रशासन ने जब्त कर लिया.
बदहाल टीकमगढ़ का जिला अस्पताल, पूर्व सीएम उमा भारती के दावे भी फेल
- पुलिस ने दी तहसीलदार को सूचना
जानकारी के मुताबिक गोदाम अरविंद नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने गोदाम मालिक से ऑक्सीजन सिलेंडर संबधित दस्तावेज मांगे गए जिसे दिखाने में वह असमर्थ था. लिहाजा जिला प्रशासन ने सभी ऑक्सीजन सिलेंडर को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है.