ETV Bharat / state

जबलपुर: क्राइम ब्रांच ने देसी पिस्टल और कारतूस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:12 AM IST

जबलपुर में क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jabalpur
देसी पिस्टल और कारतूस सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर। शहर के बेलखेड़ा थानांतर्गत क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. बहरहाल क्राइम ब्रांच और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, कि ये हथियार वो कहां से लेकर आए थे और बेचने की फिराक में थे या किसी घटना को अंजाम देने की साजिश थी.

बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जुगपुरा आंगनबाड़ी के पास 2 लड़के खड़े हैं, जिनके पास देसी कट्टा और कारतूस है. सूचना पर थाना बेलखेड़ा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई.

जहां 2 लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अरविन्द केवट और दूसरे ने अपना नाम राम जी केवट बताया है. दोनों को सूचना से अवगत कराते हुए सघन पूछताछ की गयी तो राम केवट ने अपने घर में 1 देसी कट्टा और अरविन्द केवट ने अपने घर में 2 कारतूस छुपाकर रखना बताया है.

दोनों के घरों में दबिश देते हुए निशानदेही पर राम केवट के घर से एक देसी कट्टा और अरविन्द केवट के घर से 2 कारतूस जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर। शहर के बेलखेड़ा थानांतर्गत क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुए हैं. बहरहाल क्राइम ब्रांच और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, कि ये हथियार वो कहां से लेकर आए थे और बेचने की फिराक में थे या किसी घटना को अंजाम देने की साजिश थी.

बेलखेड़ा थाना प्रभारी लक्ष्मी तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम जुगपुरा आंगनबाड़ी के पास 2 लड़के खड़े हैं, जिनके पास देसी कट्टा और कारतूस है. सूचना पर थाना बेलखेड़ा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई.

जहां 2 लड़के दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अरविन्द केवट और दूसरे ने अपना नाम राम जी केवट बताया है. दोनों को सूचना से अवगत कराते हुए सघन पूछताछ की गयी तो राम केवट ने अपने घर में 1 देसी कट्टा और अरविन्द केवट ने अपने घर में 2 कारतूस छुपाकर रखना बताया है.

दोनों के घरों में दबिश देते हुए निशानदेही पर राम केवट के घर से एक देसी कट्टा और अरविन्द केवट के घर से 2 कारतूस जब्त किए गए हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.