ETV Bharat / state

बेफिक्र होकर मोहल्ले में घूमता रहा कोरोना संक्रमित मरीज, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 5:30 PM IST

जबलपुर शहर में लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल ले जाने के बजाए ऐसे ही छोड़ दिया गया, जो दोपहर तक मोहल्ले में बेफिक्र होकर घूमता रहा.

Corona positive patient was not admittted for treatment
मोहल्ले में घूमता रहा कोरोना मरीज

जबलपुर। बीते एक सप्ताह में जिलेभर में तेजी से कोरोना वायरस फैला है. प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने सहित बचाव के लिए अपील कर रहा है, लेकिन एहतियात बरतने के बजाए लोग लापरवाही कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई थी, उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया और कोरोना पॉजिटिव युवक रात से लेकर 16 जुलाई यानि गुरुवार दोपहर तक मोहल्ले में घूमता रहा.

जब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. कोरोना संक्रमित युवक रांझी निवासी है, जिसकी रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी. बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने युवक की खोज खबर लेने की जहमत भी नहीं उठाई. लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव युवक मोहल्ले में बेफिक्र होकर घूमता रहा.

आनन-फानन में जब कुछ लोगों को युवक के संक्रमित होने की जानकारी लगी, तो उनके होश उड़ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन घंटों तक किसी ने भी सुध नहीं ली. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन को युवक के संक्रमित होने की सूचना दी गई, तब जाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां से संक्रमित युवक को इलाज के लिए ले जाया गया. इस लापरवाही के चलते क्षेत्र के अन्य लोग भी अब संदिग्ध मरीज हो गए हैं. संक्रमित क्षेत्र को अच्छी तरह सैनिटाइज भी नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

शहर में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की स्थिति में सुधार होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, जहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 690 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 16 की मौत हो चुकी है, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 244 हो गई है, इसके अलावा कुल 430 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

जबलपुर। बीते एक सप्ताह में जिलेभर में तेजी से कोरोना वायरस फैला है. प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने सहित बचाव के लिए अपील कर रहा है, लेकिन एहतियात बरतने के बजाए लोग लापरवाही कर रहे हैं. इस बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर में जिस व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई थी, उसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया गया और कोरोना पॉजिटिव युवक रात से लेकर 16 जुलाई यानि गुरुवार दोपहर तक मोहल्ले में घूमता रहा.

जब युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. कोरोना संक्रमित युवक रांझी निवासी है, जिसकी रात को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी. बावजूद इसके प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने युवक की खोज खबर लेने की जहमत भी नहीं उठाई. लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव युवक मोहल्ले में बेफिक्र होकर घूमता रहा.

आनन-फानन में जब कुछ लोगों को युवक के संक्रमित होने की जानकारी लगी, तो उनके होश उड़ गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी, लेकिन घंटों तक किसी ने भी सुध नहीं ली. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन को युवक के संक्रमित होने की सूचना दी गई, तब जाकर एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जहां से संक्रमित युवक को इलाज के लिए ले जाया गया. इस लापरवाही के चलते क्षेत्र के अन्य लोग भी अब संदिग्ध मरीज हो गए हैं. संक्रमित क्षेत्र को अच्छी तरह सैनिटाइज भी नहीं किया गया, जिससे स्थानीय लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है.

शहर में प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कोरोना की स्थिति में सुधार होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है, जहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 690 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 16 की मौत हो चुकी है, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 244 हो गई है, इसके अलावा कुल 430 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.