जबलपुर। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है. इतना ही नहीं चाहे परिवार हो, राज्य हो या फिर देश आज सब की हालत खराब है.
कांग्रेस की माने तो जिस देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ती है वह देश टूट जाता है. कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि आर्थिक अराजकता अपना मुंह फाड़े हुए बैठा है. उन्होंने प्रमाण देते हुए कहा कि बीते 7 सालों में बॉर्डर में कोई युद्ध नहीं हुआ है और ना ही देश में आपातकाल की स्थिति बनी फिर भी 176 लाख करोड़ रुपए अभी और इससे पहले 213 हजार करोड़ रूपए केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक से उठा लिए. यह वह पूंजी है जो कि हमारी इमरजेंसी के लिए थी पर केंद्र सरकार ने यह पूरी रकम उड़ा दी. नतीजन आज देश की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.