जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दे डाली है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी को पीएम मोदी से कोई शिकायत या दिकक्त है तो नीति के तहत विरोध करें, व्यक्तिगत विरोध ठीक नहीं है.
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात की प्रधानमंत्री का पद गौरवशाली पद है. ऐसे में इस पद का सम्मान करना बेहद जरूरी है. सरकार की नीति की आलोचना की जा सकती. इसलिए व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया थ.
विवादित बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर सियासत गरमाई हुई है. लक्ष्मण सिंह ने इशारों-इशारों में इस बयान की निंदा की है.