जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया की अगुवाई में शहर के सिविक सेंटर में 21 वार्डों की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विशाल धरना दिया. इस दौरान पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे सहित कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद रहे, मंच पर मौजूद किसी भी नेता ने मास्क नहीं लगाया था. इस आंदोलन में पूर्व मंत्री ने कहा कि निगम प्रशासन के कांग्रेस विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है.
नगर निगम कर रही है व्यावसायिक संस्था की तरह काम
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने आरोप लगाया कि वर्तमान समय में नगर निगम जबलपुर एक व्यवसायिक संस्था की तरह काम कर रही है. निगम प्रशासन जनता को सुविधाएं देने की वजह सिर्फ टैक्स वसूलने के काम में जुटी हुई है. ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन नए वार्डों को नगर निगम में शामिल किया गया था वह वार्ड आज भी पूरी तरह से उपेक्षा ग्रसित हैं.
आज सिर्फ नगर निगम को चेतावनी बाद में होगा प्रतिकार
पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने अपने आंदोलन के जरिए नगर निगम जबलपुर को चेतावनी दी है कि इस आंदोलन का आज सिर्फ आगाज किया गया है. बावजूद इसके अगर फिर भी निगम प्रशासन ने काम नहीं किया तो फिर प्रतिकार करने का रुख कांग्रेस अपनाएगी. आज के विशाल आंदोलन में पूर्व मंत्री तरुण भनोट पूर्व, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे ने भी राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
मंच पर बिना मास्क लगाए बैठे रहे नेता
पूर्व मंत्री की अगुवाई में हुए इस विशाल धरने में कांग्रेस के ज्यादातर दिग्गज नेता मंच पर बिना मास्क लगाए ही नजर आए. कांग्रेस सचिव सौरव शर्मा को छोड़ दिया जाए तो पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, विधायक विनय सक्सेना ,नगर अध्यक्ष दिनेश यादव सहित जितने भी नेता मंच पर थे, वह बिना मास्क के ही बैठे हुए थे