जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती और होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से चर्चा की है. प्रदेश में पहला मामला है जब कलेक्टर ने मरीजों से सीधा संवाद किया है. भरत यादव ने इन कोरोना मरीजों से उनके स्वास्थ और उन्हें दिये जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली है. कलेक्टर ने इस मौके पर कोरोना मरीजों को अपना मोबाइल नंबर दिया और कोई भी कठिनाई आने पर सीधे उनसे सम्पर्क करने की बात कही है.
कलेक्टर यादव ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आगे भी कोरोना मरीज से चर्चा करते रहेंगे. जल्द ही मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से भी वे मिलेंगे. उन्होंने कोरोना मरीजों को अपना ख्याल रखने की सलाह दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. एप के माध्यम से हुई इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा और ई-गवर्नेंस समिति के जिला प्रबंधक चित्रांशु त्रिपाठी भी मौजूद थे. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से लड़ने में जबलपुर जिला प्रशासन और जनता का अहम योगदान है.