ETV Bharat / state

CM शिवराज ने की मां नर्मदा की महा आरती, बताया MP की जीवन रेखा - जबलपुर में 74वां गणतंत्र दिवस

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार 74वां गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर में रहेंगे. यहां वे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.

cm shivraj singh chauhan in jabalpur
सीएम शिवराज ने की मां नर्मदा की महाआरती
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:09 AM IST

शिवराज मनाएंगे जबलपुर में 74वां गणतंत्र दिवस

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर में रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्वारीघाट पहुंचकर मां नर्मदा की आरती की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि, नर्मदा मैया की कृपा संस्कारधानी सहित पूरे प्रदेश पर बनी रही, यही हमारी कामना है. जबलपुर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो पब्लिक के लिए फ्री होगा.

मां नर्मदा की महा आरती में शामिल सीएम: सीएम शिवराज दो दिवसीय 25 और 26 जनवरी को जबलपुर दौरे पर हैं. 25 जनवरी की शाम सीएम चौहान ने शाम 6.30 बजे ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मां नर्मदा स्वच्छ रहे, कलकल बहती रही, यह संकल्प सभी को लेना होगा. स्वच्छता जहां होती है वहां भगवान का वास होता है. हमारा यह शहर संस्कारधानी स्वच्छ रहे, लगातार प्रगति और विकास करता रहे, नर्मदा मैया की कृपा पूरे प्रदेश पर बनी रहे, यही हमारी कामना है." इस मौके पर सीएम ने 30 लाख लोगों को स्वच्छता की शपथ दिला चुकीं तेजस्वी का स्वागत किया.

सीएम ने खुद को सौभाग्यशाली माना: नर्मदा पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "नर्मदा मैया मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे नर्मदा जी की आरती करने का सौभाग्य मिला. इसके साथ समृद्धि और विकास जनता का कल्याण उनके आशीर्वाद से होता है, इसलिए जबलपुर आगे बढ़ रहा है और बदल रहा है. इसी वजह से मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि, जबलपुर, मध्यप्रदेश और देश पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहे. अपने प्रिय जबलपुर के विकास की योजनाएं बनाते जाएं और आगे बढ़ते जाएं."

74th Republic Day: सीएम शिवराज जबलपुर में फहराएंगे झंडा, जानिये किस जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण

लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बच्चों से की बात: सीएम शिवराज चौहान ने महाआरती के बाद नर्मदा तट पर पधारे सभी साधु-संतो का स्वागत कर उनका आर्शीवाद लिया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, सुमित्रा महाजन, विधायक अजय विश्रोई, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू सहित अन्य प्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमएलबी स्कूल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से चर्चा की. सीएम महा आरती के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.

शिवराज मनाएंगे जबलपुर में 74वां गणतंत्र दिवस

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर में रहेंगे. शिवराज सिंह चौहान 25 जनवरी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जबलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्वारीघाट पहुंचकर मां नर्मदा की आरती की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि, नर्मदा मैया की कृपा संस्कारधानी सहित पूरे प्रदेश पर बनी रही, यही हमारी कामना है. जबलपुर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो पब्लिक के लिए फ्री होगा.

मां नर्मदा की महा आरती में शामिल सीएम: सीएम शिवराज दो दिवसीय 25 और 26 जनवरी को जबलपुर दौरे पर हैं. 25 जनवरी की शाम सीएम चौहान ने शाम 6.30 बजे ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मां नर्मदा स्वच्छ रहे, कलकल बहती रही, यह संकल्प सभी को लेना होगा. स्वच्छता जहां होती है वहां भगवान का वास होता है. हमारा यह शहर संस्कारधानी स्वच्छ रहे, लगातार प्रगति और विकास करता रहे, नर्मदा मैया की कृपा पूरे प्रदेश पर बनी रहे, यही हमारी कामना है." इस मौके पर सीएम ने 30 लाख लोगों को स्वच्छता की शपथ दिला चुकीं तेजस्वी का स्वागत किया.

सीएम ने खुद को सौभाग्यशाली माना: नर्मदा पूजन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "नर्मदा मैया मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है और मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज मुझे नर्मदा जी की आरती करने का सौभाग्य मिला. इसके साथ समृद्धि और विकास जनता का कल्याण उनके आशीर्वाद से होता है, इसलिए जबलपुर आगे बढ़ रहा है और बदल रहा है. इसी वजह से मैं मां नर्मदा से प्रार्थना करता हूं कि, जबलपुर, मध्यप्रदेश और देश पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहे. अपने प्रिय जबलपुर के विकास की योजनाएं बनाते जाएं और आगे बढ़ते जाएं."

74th Republic Day: सीएम शिवराज जबलपुर में फहराएंगे झंडा, जानिये किस जिले में कौन करेगा ध्वजारोहण

लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बच्चों से की बात: सीएम शिवराज चौहान ने महाआरती के बाद नर्मदा तट पर पधारे सभी साधु-संतो का स्वागत कर उनका आर्शीवाद लिया. इस मौके पर सांसद राकेश सिंह, सुमित्रा महाजन, विधायक अजय विश्रोई, पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू सहित अन्य प्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. इसके पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एमएलबी स्कूल में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं से चर्चा की. सीएम महा आरती के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.