ETV Bharat / state

CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम, नागरिकों ने शहर विकास का रोडमैप बताया - Raised demands for Jabalpur

जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj) ने विकास कार्यों की समीक्षा के बाद जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने शिरकत की. शहर विकास से संबंधित मांगों पर नागरिकों से सीएम शिवराज ने गंभीरता से चर्चा की. इस दौरान लोगों ने शहर के लिए कई मांगें रखीं.

CM Shivraj Jan Samvad program
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 11:50 AM IST

CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चौकीताल बाईपास के समीप स्वामी राघव देवाचार्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में चल रही विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा की. लोक निर्माण विभाग नगर निगम स्मार्ट सिटी और अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में चल रही सभी विकास की परियोजनाओं को गति देने और उन्हें समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए.

समीक्षा के बाद जनसंवाद : विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्किट हाउस में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि आपके पास जमीन है तो उद्योग शुरू करिए. कोई अनुमति की जरूरत नहीं है. बस उद्योग का संचालन नियमों के तहत किया जाना चाहिए. संवाद के दौरान उन्होंने हर एक वर्ग से सुझाव मांगे. शहर विकास को लेकर संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. डॉ. सुनील मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है.

CM Shivraj Jan Samvad program
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

शहर के लिए ये मांगें उठाईं : राजा सराफ ने कहा कि मध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक बाजार यातायात के कारण दम तोड़ रहा है. व्यापारी पलायन कर रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने के निर्देश दिए. डीआर जैसवानी ने कहा कि उद्योग जगत के लिए कोई बड़ी घोषणा की जानी चाहिए. अखिल मिश्रा ने कहा कि छोटे व्यापारियों के कल्याण के लिए कोष बनाया जाना चाहिए. डॉ.अमिता सक्सेना ने कहा कि हर माह महिलाओं की बीमारियों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. पाटन के अभिषेक सिंह ने कहा कि मटर के परिवहन के लिए इस सीजन में विशेष ट्रेन चलाई जानी चाहिए.

हर्बल मंडी बनाने की मांग : इसके साथ ही हिमांशु खरे ने कहा कि प्रदेश की पहली हर्बल मंडी यहां बनाई जानी चाहिए. सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि जबलपुर में जो सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं, उनका पैसा यहीं रहना चाहिए. यह वादा होना चाहिए, न कि राशि भोपाल चली जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से यदि एक रुपए जाएगा तो वहां से सवा रुपए ही वापस आएगा, यह वादा है. विशेष नाग्देव ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देकर ही विकास लाया जा सकता है. डॉ. कौल ने कहा कि हमने कुछ स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के जरिए इतना ट्रेंड कर दिया है कि वे उन बच्चों की पहचान कर सकते हैं जिन्हें उपचार की जरूरत होती है. ऐसा ही बाकी के स्कूलों में भी किया जा सकता है.

CM Shivraj Jan Samvad program
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

Dhar Civic Body Elections 2023: चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम, कांग्रेस को बताया झूठ की पार्टी

स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें : मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. कौल इस उम्र में भी इतने सक्रिय हैं, आपका अभिनंदन है और सुझाव पर अमल होगा. सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में जबलपुर को भी अव्वल बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि जबलपुर में इंदौर से भी आगे जाने की क्षमता है. लिहाजा इसमें सभी को आगे आकर काम करने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करते हुए आने वाले दिनों में सरकार की मंशा और विकास के रोड मैप पर खुलकर अपनी राय जाहिर की.

CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले चौकीताल बाईपास के समीप स्वामी राघव देवाचार्य के जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में चल रही विकास परियोजना की विस्तृत समीक्षा की. लोक निर्माण विभाग नगर निगम स्मार्ट सिटी और अन्य विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में चल रही सभी विकास की परियोजनाओं को गति देने और उन्हें समय सीमा में पूरा किए जाने के निर्देश दिए.

समीक्षा के बाद जनसंवाद : विकास कार्यों की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर्किट हाउस में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में कहा कि आपके पास जमीन है तो उद्योग शुरू करिए. कोई अनुमति की जरूरत नहीं है. बस उद्योग का संचालन नियमों के तहत किया जाना चाहिए. संवाद के दौरान उन्होंने हर एक वर्ग से सुझाव मांगे. शहर विकास को लेकर संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. डॉ. सुनील मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है.

CM Shivraj Jan Samvad program
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

शहर के लिए ये मांगें उठाईं : राजा सराफ ने कहा कि मध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक बाजार यातायात के कारण दम तोड़ रहा है. व्यापारी पलायन कर रहे हैं. सीएम ने अधिकारियों को तत्काल ध्यान देने के निर्देश दिए. डीआर जैसवानी ने कहा कि उद्योग जगत के लिए कोई बड़ी घोषणा की जानी चाहिए. अखिल मिश्रा ने कहा कि छोटे व्यापारियों के कल्याण के लिए कोष बनाया जाना चाहिए. डॉ.अमिता सक्सेना ने कहा कि हर माह महिलाओं की बीमारियों की जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए. पाटन के अभिषेक सिंह ने कहा कि मटर के परिवहन के लिए इस सीजन में विशेष ट्रेन चलाई जानी चाहिए.

हर्बल मंडी बनाने की मांग : इसके साथ ही हिमांशु खरे ने कहा कि प्रदेश की पहली हर्बल मंडी यहां बनाई जानी चाहिए. सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि जबलपुर में जो सरकारी जमीनें बेची जा रही हैं, उनका पैसा यहीं रहना चाहिए. यह वादा होना चाहिए, न कि राशि भोपाल चली जाए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से यदि एक रुपए जाएगा तो वहां से सवा रुपए ही वापस आएगा, यह वादा है. विशेष नाग्देव ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देकर ही विकास लाया जा सकता है. डॉ. कौल ने कहा कि हमने कुछ स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण के जरिए इतना ट्रेंड कर दिया है कि वे उन बच्चों की पहचान कर सकते हैं जिन्हें उपचार की जरूरत होती है. ऐसा ही बाकी के स्कूलों में भी किया जा सकता है.

CM Shivraj Jan Samvad program
CM शिवराज का जबलपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

Dhar Civic Body Elections 2023: चुनाव प्रचार में धार पहुंचे सीएम, कांग्रेस को बताया झूठ की पार्टी

स्वच्छता के प्रति जागरूक बनें : मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. कौल इस उम्र में भी इतने सक्रिय हैं, आपका अभिनंदन है और सुझाव पर अमल होगा. सीएम ने स्वच्छता के क्षेत्र में जबलपुर को भी अव्वल बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि जबलपुर में इंदौर से भी आगे जाने की क्षमता है. लिहाजा इसमें सभी को आगे आकर काम करने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करते हुए आने वाले दिनों में सरकार की मंशा और विकास के रोड मैप पर खुलकर अपनी राय जाहिर की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.