ETV Bharat / state

CM Shivraj in Jabalpur: मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत, मुख्यमंत्री बोले-प्रदेश में बह रही विकास की गंगा

मध्यप्रदेश की संस्कारधानी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. जबलपुर गैरिसन ग्राउंड में हुई परेड में आकर्षक झांकियों ने सभी मन मोह लिया था. शिवराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तेज गति से प्रगति कर आत्मनिर्भर बन रहा है. उसी तरह हम एमपी को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं.

CM Shivraj in Jabalpur
मुख्यमंत्री बोले, प्रदेश में बह रही विकास की गंगा
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 3:44 PM IST

शिवराज ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

जबलपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र गणतंत्र दिवस जबलपुर में धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सदर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया. हजारों स्कूली विद्यार्थियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नाम अपना संबोधन दिया. उन्होंने वीर शहीदों के बलिदान और पराक्रम को याद करते हुए कहा है कि गौरवशाली संपन्न और समृद्ध भारत का सपना हमारे महापुरुषों ने देखा था. उन्होंने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज गति से प्रगति कर रहा है. कोविड काल में दो-दो प्रभावी वैक्सीन बनाकर देश ने इस आपदा से निपटने का काम किया.

CM Shivraj in Jabalpur
सीएम शिवराज सिंह ने ली मार्च पास्ट की सलामी

एमपी में बढ़ी है प्रति व्यक्ति आयः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है. उसी तरह मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय जहां बढ़ रही है. वहीं एक्सपोर्ट के अलावा हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. एक जमाना था जब टूटी-फूटी सड़कें हुआ करती थी, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं. जबलपुर में 35 सौ करोड़ का रिंग रोड बन रहा है. संस्कारधानी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में 50,000 करोड़ की सड़कें बन रही है. देश में सबसे अच्छी सड़क मध्यप्रदेश की होने जा रही हैं. सिचाई की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी से बिजली बनाने के साथ ही सिचाई का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है. अब वक्त आ गया है कि जरूरत की बिजली हम घर में ही बनाएं.

74th Republic Day: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, रायसेन में MP स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया झंडा

गांवों को स्मार्ट बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहा एमपीः मध्य प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में किए जाने की पहल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंग्रेजी के कारण अब तक गरीब बच्चे कुंठित हो जाते थे, लेकिन अब इसकी पढ़ाई हिंदी में होने लगी है. 7 मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है. गांवों को स्मार्ट बनाने की दिशा में भी मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पानी सड़क बिजली के साथ ही पंचायत भवन बनाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए पर्याप्त बजट दे रहे हैं आने वाले दिनों में 20000 करोड़ के काम शहरों में होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि नगर निगम सीमा में नया औद्योगिक नगर बसाया जाएगा 332 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है गारमेंट के अलावा लॉजिस्टिक पार्क ग्रीन फील्ड का विकास किया जाएगा और संस्कारधानी से इसकी शुरुआत होगी.

CM Shivraj in Jabalpur
पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोहाः सदर के गैरिसन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में 1 दर्जन से भी ज्यादा आकर्षक झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कबाड़ से कमाल की तर्ज पर बनाई गई झांकियों के साथ ही कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों, माफिया दमन की कार्यवाही, टीबी उन्मूलन और यातायात जागरूकता से संबंधित झांकी ने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर दिया. इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुतियां दी. जिसे देखकर मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि भावविभोर नजर आए.

शिवराज ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

जबलपुर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र गणतंत्र दिवस जबलपुर में धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सदर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किया गया. जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह में शिरकत करते हुए ध्वजारोहण किया. हजारों स्कूली विद्यार्थियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के नाम अपना संबोधन दिया. उन्होंने वीर शहीदों के बलिदान और पराक्रम को याद करते हुए कहा है कि गौरवशाली संपन्न और समृद्ध भारत का सपना हमारे महापुरुषों ने देखा था. उन्होंने कहा है कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत तेज गति से प्रगति कर रहा है. कोविड काल में दो-दो प्रभावी वैक्सीन बनाकर देश ने इस आपदा से निपटने का काम किया.

CM Shivraj in Jabalpur
सीएम शिवराज सिंह ने ली मार्च पास्ट की सलामी

एमपी में बढ़ी है प्रति व्यक्ति आयः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत बन रहा है. उसी तरह मध्यप्रदेश को भी आत्मनिर्भर बना रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय जहां बढ़ रही है. वहीं एक्सपोर्ट के अलावा हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है. एक जमाना था जब टूटी-फूटी सड़कें हुआ करती थी, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं. जबलपुर में 35 सौ करोड़ का रिंग रोड बन रहा है. संस्कारधानी ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने दावा किया है कि पूरे प्रदेश में 50,000 करोड़ की सड़कें बन रही है. देश में सबसे अच्छी सड़क मध्यप्रदेश की होने जा रही हैं. सिचाई की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि पानी से बिजली बनाने के साथ ही सिचाई का रकबा भी लगातार बढ़ रहा है. अब वक्त आ गया है कि जरूरत की बिजली हम घर में ही बनाएं.

74th Republic Day: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, रायसेन में MP स्वास्थ्य मंत्री ने फहराया झंडा

गांवों को स्मार्ट बनाने में तेजी से आगे बढ़ रहा एमपीः मध्य प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में किए जाने की पहल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंग्रेजी के कारण अब तक गरीब बच्चे कुंठित हो जाते थे, लेकिन अब इसकी पढ़ाई हिंदी में होने लगी है. 7 मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है. गांवों को स्मार्ट बनाने की दिशा में भी मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पानी सड़क बिजली के साथ ही पंचायत भवन बनाने का संकल्प लिया गया है. इसके लिए पर्याप्त बजट दे रहे हैं आने वाले दिनों में 20000 करोड़ के काम शहरों में होने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि नगर निगम सीमा में नया औद्योगिक नगर बसाया जाएगा 332 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है गारमेंट के अलावा लॉजिस्टिक पार्क ग्रीन फील्ड का विकास किया जाएगा और संस्कारधानी से इसकी शुरुआत होगी.

CM Shivraj in Jabalpur
पीएम मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा भारत

आकर्षक झांकियों ने सबका मन मोहाः सदर के गैरिसन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में 1 दर्जन से भी ज्यादा आकर्षक झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. कबाड़ से कमाल की तर्ज पर बनाई गई झांकियों के साथ ही कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए चीतों, माफिया दमन की कार्यवाही, टीबी उन्मूलन और यातायात जागरूकता से संबंधित झांकी ने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर दिया. इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों की बेजोड़ प्रस्तुतियां दी. जिसे देखकर मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि भावविभोर नजर आए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.