जबलपुर। गोकलपुर बाल सुधार गृह से आज फिर बच्चों के भागने का मामला सामने आया है. दोनों ही बच्चे करीब 1 साल से बाल सुधार गृह में थे. फरार हुआ एक बच्चा मंडला जिले का रहने वाला है, जबकि दूसरा जबलपुर का है. मंडला निवासी बच्चा रेप के मामले में बाल सुधार गृह में था, जबकि दूसरा बच्चा छेड़खानी करने के चलते बाल सुधार गृह में रखा गया था.
सोमवार सुबह जब बाल सुधार गृह का कर्मचारी दोनों बच्चों से बगीचे का काम करवाने के लिए उन्हें बाहर लाया था, तभी कर्मचारी को चकमा देकर दोनों बच्चे गेट से कूदकर भाग गए. कर्मचारी ने करीब आधा किलोमीटर तक दोनों बच्चों का पीछा भी किया लेकिन बच्चे उसके हाथ नहीं लगे.
इधर सूचना मिलने के बाद जब मीडियाकर्मी बाल सुधार गृह पहुंचे, तो वहां पर पदस्थ अधीक्षका सविता एडे ने ना सिर्फ मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोका बल्कि उनसे अभद्रता भी की. फिलहाल बाल सुधार गृह गोकलपुर में लगातार बच्चों के भागने के मामले सामने आ रहे हैं.
बाल सुधार गृह अधीक्षका ने रांझी थाने में दोनों बच्चों के भागने की शिकायत की है, जिसके बाद अब पुलिस और बाल सुधार गृह के कर्मचारी बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं. साथ ही दोनों बच्चों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.