जबलपुर । कोरोना से जंग में कई तरह के काम किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर ने चैरिटी ऑन व्हील योजना की शुरुआत की है. योजना का मकसद दान की राशि से राशन, भोजन और अन्य जरुरी सामग्रियां इकट्ठी कर जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सके.
संभाग कमिश्नर रवींद्र मिश्रा, कलेक्टर भरत यादव और नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार ने शिवनगर स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से योजना का शुभारंभ किया. चैरिटी ऑन व्हील योजना के तहत शहर में रहने वाले लोग कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में फोन कर दान देने वाली सामग्री की जानकारी दे सकते हैं. फिर सेंटर से गाड़ी बताए गए एड्रेस पर पहुंचेगी.
जहां से जरुरी चीजें और खाना इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा. लोग सेंटर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी के अलावा अपनी जरुरतों और परेशानियों की जानकारी भी दे रहे हैं. प्रशासन हर स्तर पर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास कर रहा है.