जबलपुर। हनुमान ताल इलाके में मथुरा के बाड़ी में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर, शादी का आयोजन करने वाले परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हनुमान ताल के थाना प्रभारी का कहना है कि इस क्षेत्र में रहने वाले राजेश सोनकर नाम के शख्स के घर दो लड़कियों की शादी थी और बारात घमापुर इलाके से आ रही थी, इन लोगों के पास शादी की अनुमति थी लेकिन मौके पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे.
असफलता के लिए जनता से माफी मांगकर फौरन इस्तीफा दें शिवराज- गोविंद सिंह
इसलिए पुलिस ने पहले तो शादी के आयोजन स्थल को खाली करवाया और कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे परिवार के खिलाफ महामारी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में संजीदगी बरती और शादी में मौजूद लोगों को अपने घरों के लिए जाने के लिए कहा गया.