ETV Bharat / state

जबलपुर में दो अपराधियों की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, चार करोड़ की जमीन मुक्त - जबलपुर में चार करोड़ की मूमि मुक्त

मध्यप्रदेश में अपराधियों की प्रॉपर्टी पर सीएम शिवराज का बुलडोजर लगातार चल रहा है. इसी के तहत जबलपुर में कई अपराधों में लिप्त दो बदमाशों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला. ये दोनों अपराधी जेल में बंद हैं. जिला प्रशासन की टीम ने चार करोड़ की भूमि मुक्त कराई. (Bulldozer on the property of two criminals) (land worth four crores free)

Bulldozer of CM Shivraj in Jabalpur
दो अपराधियों की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 2:52 PM IST

जबलपुर। बीते साल कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की मण्डला जिले में हत्या करने वाले अपराधी रोहित सोनकर और उसके भाइयों का मकान शनिवार को जबलपुर जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. हल्का नंबर 100 में स्थित 15000 शासकीय जमीन पर सोनकर बंधुओं ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था. इसके साथ ही 1800 वर्गफीट पर एक पक्का मकान भी बना रखा था. इसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है,

दोनों कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं : रोहित सोनकर और नीरज सोनकर अभी जेल में हैं. जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता के मुताबिक सोनकर बंधु बरेला क्षेत्र में बड़े गांजा सप्लायर रहे हैं. इसके अलावा नीरज सोनकर ने कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की गोली मारकर हत्या भी की थी. घटना के बाद से नीरज और रोहित सोनकर दोनों अभी जेल में हैं. सोनकर बंधुओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित एनएसए एवं आबकारी के प्रकरण भी चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा में किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कर्ज से परेशान थे

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई : जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पीके सेनगुप्ता के नेतृत्व में बरेला थाना के पटपरा-खमरिया गांव में यह कार्रवाई की गई है. सोनकर बंधुओं ने करीब 4 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. इतना ही नहीं, इस अवैध जमीन पर एक मकान भी बनवा रखा था. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. आरोपियों ने अतिक्रमण करने के दौरान विद्युत विभाग के ट्रांसफर को भी अपने कब्जे में ले लिया था, जिसे जिला प्रशासन ने मुक्त करवाया. (Bulldozer on the property of two criminals) (land worth four crores free)

जबलपुर। बीते साल कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की मण्डला जिले में हत्या करने वाले अपराधी रोहित सोनकर और उसके भाइयों का मकान शनिवार को जबलपुर जिला प्रशासन ने जमींदोज कर दिया. हल्का नंबर 100 में स्थित 15000 शासकीय जमीन पर सोनकर बंधुओं ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था. इसके साथ ही 1800 वर्गफीट पर एक पक्का मकान भी बना रखा था. इसे जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया है,

दोनों कई आपराधिक मामलों में लिप्त हैं : रोहित सोनकर और नीरज सोनकर अभी जेल में हैं. जबलपुर एसडीएम पीके सेनगुप्ता के मुताबिक सोनकर बंधु बरेला क्षेत्र में बड़े गांजा सप्लायर रहे हैं. इसके अलावा नीरज सोनकर ने कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की गोली मारकर हत्या भी की थी. घटना के बाद से नीरज और रोहित सोनकर दोनों अभी जेल में हैं. सोनकर बंधुओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित एनएसए एवं आबकारी के प्रकरण भी चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा में किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कर्ज से परेशान थे

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई : जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम पीके सेनगुप्ता के नेतृत्व में बरेला थाना के पटपरा-खमरिया गांव में यह कार्रवाई की गई है. सोनकर बंधुओं ने करीब 4 करोड़ रुपए की शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. इतना ही नहीं, इस अवैध जमीन पर एक मकान भी बनवा रखा था. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. आरोपियों ने अतिक्रमण करने के दौरान विद्युत विभाग के ट्रांसफर को भी अपने कब्जे में ले लिया था, जिसे जिला प्रशासन ने मुक्त करवाया. (Bulldozer on the property of two criminals) (land worth four crores free)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.