जबलपुर। शहर में माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई एक सप्ताह के लिए रूक गई थी, जो कि आज फिर से शुरू कर दी गई है. आज बुधवार को एक बार फिर से प्रशासन ने अवैध कारोबार में लिप्त भू-माफियाओं पर अपना चाबुक चलाते हुए सट्टा किंग, नशा माफिया व अपराधी बाबू सलीम के दो हजार वर्गफुट जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को तोड़ डाला.
जिला प्रशासनिक टीम पहुचीं भू-माफिया के घर
भू-माफिया के घर लावलशकर के साथ पहुंची नगर निगम, जिला प्रशासन व पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू की गयी है, जो अभी तक जारी है. अधारताल नायब तहसीलदार सन्दीप जायसवाल के अनुसार सट्टा किंग, नशा माफिया अपराधी बाबू सलीम का तहसील अधारताल में मोहरिया ग्राम बेतला में स्थित खसरा नंबर 189 में निर्मित लेंटर युक्त पक्का मकान लगभग दो हजार वर्गफुट जमीन में बना था और भवन की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है, जिसे तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है.
इस दौरान मौके पर अधारताल एसडीएम ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवल और दिलीप चौरसिया सहित नगर निगम अतिक्रमण दल व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
ये भी पढ़े-भू-माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 26 करोड़ की सरकारी जमीन कराई मुक्त
एक सप्ताह पहले इन जगहों की किया अतिक्रमण मुक्त
एंटी भू-माफिया के तहत जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से पांच स्थानों को कब्जे से मुक्त कराया था. जिसमें कई शासकीय भूमि और नाले की भूमि शामिल हैं, जिस पर भू-माफियाओं ने कई सालों से कब्जा कर रखा था. प्रशासन ने ऐसे सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया है. ध्वस्त किये गये निर्माणों में गोदाम, मार्केट और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स शामिल हैं.
कबाड़ की 11 दूकानें भी ध्वस्त
पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम की टीम ने खजरी खिरिया बायपास पर सरकारी जमीन पर बनी कबाड़ की 11 दुकानों को भी ध्वस्त किया था.