जबलपुर। जिले के गढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लढ़िया मोहल्ला में देर रात पुलिस ने 75 लीटर केरोसिन तेल जब्त किया है. पुलिस ने केरोसिन तेल के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक राशन दुकान संचालक आशीष जैसवाल बताया जा रहा है.
दरअसल गढ़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग केरोसिन तेल की ब्लैक मार्केटिंग करते हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम बनाई और केरोसिन तेल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही अग्रिम कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग को सूचित भी किया गया है.