जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी शुरू हो गई है. खाने पीने के सामान से लेकर सेनिटाइजर और मास्क बढ़े दामों में बिकने लगे हैं, जिस पर एसपी अमित सिंह ने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके अलावा बुजुर्ग और बीमारों के लिए डायल 100 की गाड़ियों को भी तैनात रखने को कहा है.
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने वीडियो जारी करके कहा की कालाबाजारी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा की ऐसी शिकायतें मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और कड़ी कार्रवाई करे.
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा की हंड्रेड डायल की गाड़ियां लोगों की मदद करने के लिए तैयार रखी जाएं. अगर किसी बुजुर्ग को या किसी बीमार को कहीं जाना-आना है तो आम आदमी डायल 100 की गाड़ियों को बुलवा सकता है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपील की है कि लोगों को पड़ोसी धर्म का पालन करना चाहिए और जिन लोगों के पास खाने पीने की व्यवस्था नहीं है उन्हें कम से कम भोजन मुहैया करवाना चाहिए.