जबलपुर। सागर के दलित युवक धन प्रसाद की मौत को लेकर अब मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई है. प्रदेश सरकार के मंत्री जहां इस पूरे घटनाक्रम में जांच की बात कह रहे हैं, तो वहीं BJP ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़कों पर उतरने की तैयारी कर ली है.
जानें मामला- सागर में जिंदा जलाए गए दलित की दिल्ली में मौत, मृतक की बहन दोषियों के लिए की फांसी की मांग
BJP के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने शहर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि धन प्रसाद की मौत पर BJP किसी भी कीमत में चुप नहीं बैठेगी. 28 जनवरी को अब सागर में भाजपा एक विशाल प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार को घेरेगी. इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- धनप्रसाद की मौत पर राजनीति कर रही बीजेपी, विधायक ने क्यों नहीं की मददः हर्ष यादव
सागर निवासी धन प्रसाद की मौत पर राकेश सिंह ने कहा कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने उसे जिंदा जला दिया. लेकिन राज्य सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इतना ही नहीं सरकारी अस्पताल में उसे इलाज के लिए छोड़ दिया गया. बाद में जब भाजपा ने इस मामले को संज्ञान में लिया, तब उसे एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और आखिर में उसकी मौत हो गई. इसलिए अब धन प्रसाद की मौत को लेकर आगामी 28 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी सागर में विशाल प्रदर्शन कर धन प्रसाद के लिए न्याय की मांग करेगी.