जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है, इसमें मध्य प्रदेश के 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं (MP Assembly Election 2023). इनमें से जबलपुर की तीन विधानसभाओं के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इसमें जबलपुर कैंट विधानसभा से अशोक रूहानी, जबलपुर पाटन विधानसभा से अजय बिश्नोई और जबलपुर पनागर विधानसभा से सुशील तिवारी इंदू को टिकट दी गई है.
जबलपुर कैंट: जबलपुर कैंट से मौजूदा विधायक अशोक रोहाणी को एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दी है. अशोक रोहाणी उसके पहले 2013 और 2018 में भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला चुके हैं. उसके पहले इस विधानसभा क्षेत्र से उनके ही पिता ईश्वर दास रोहाणी चार बार विधायक रह चुके थे. अशोक रोहाणी का कहना है कि ''वे एक बार फिर अपने कार्यकर्ताओं और अपने संबंधों के आधार पर चुनाव मैदान में हैं, वह कभी चुनाव के हिसाब से राजनीति नहीं करते बल्कि लगातार जनसंपर्क करते हैं. वहीं कांग्रेस केवल चुनावी दिनों में मैदान में दिखती हैं, इसलिए उनके लिए मुकाबला बहुत कठिन है.''
जबलपुर पाटन: जबलपुर पाटन से भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मौजूदा विधायक अजय बिश्नोई पर भरोसा जताया है अजय बिश्नोई मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हालांकि पिछले बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी उन्हें मंत्री पद नहीं मिला था. वह एक बार फिर पाटन विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं.
जबलपुर पनागर: जबलपुर की पनागर विधानसभा से एक बार फिर मौजूदा विधायक सुशील तिवारी इंदू को भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. सुशील तिवारी इंदू इस विधानसभा क्षेत्र से 2013 और 2018 का चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि बीते दिनों सुशील कुमार तिवारी इंदू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और ऐसा लग रहा था कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देखी. लेकिन एक बार फिर पार्टी ने उन्हें पनागर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
जबलपुर की 6 विधानसभाओं में टिकट की घोषणा: टिकटों की घोषणाओं के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस से तेजी दिखाई है और जबलपुर की छह विधानसभा क्षेत्र की टिकटों की घोषणा कर दी गई है. इसमें जबलपुर शहर की कैंट पूर्व और पश्चिम विधानसभा की टिकट की घोषणा हो गई है. वहीं, ग्रामीण इलाकों में पाटन बनाकर और बरगी विधानसभा की टिकट घोषित कर दी गई हैं. अब जबलपुर में केवल जबलपुर मध्य और कुंडम विधानसभा की टिकटों की घोषणा होना बाकी है.