जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में सजा काट रहे कैदियों की मदद के लिए बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी आगे आए हैं. उन्होंने जेल की नई बैरक में सजा काट रहे कैदियों के लिए पंखे भेंट किए हैं, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे जेल में बंद कैदियों को काफी परेशानी हो रही थी. तेज गर्मी से कुछ कैदियों की तबीयत भी खराब हो रही थी. जिसके बाद बीजेपी विधायक मदद के लिए आगे आए और जेल प्रबंधन को कैदियों की नई बैरक के लिए पंखे भेंट किए हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने भाजपा विधायक को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
विधायक अशोक रोहणी का कहना है कि, वाकई में कैदी गर्मी में परेशान होते हैं. भले ही वो लोग अपराधी हैं और किसी न किसी अपराध में सजा काट रहे हैं पर उससे पहले वो इंसान हैं और गर्मी में कहीं न कहीं उन्हें भी तकलीफ होती है.
मध्यप्रदेश में मई और जून में भीषण गर्मी पड़ती है. लिहाजा लोग गर्मी का मौसम आने से पहले ही इससे निपटने के संसाधनों को ठीक करा लेते हैं.