जबलपुर। शहर के महाराजपुर इलाके में बीजेपी के एक नेता को सटोरिये की शिकायत करना महंगा पड़ गया. बीजेपी के इस नेता द्वारा की गई शिकायत सटोरिये को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर नेता की पिटाई कर दी. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई.
दरअसल, बीजेपी युवा मोर्चा के महाराजपुर मंडल के महामंत्री कुणाल एक दुकान पर अपनी बाइक ठीक कराने जा रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर एक सटोरिए ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में कुणाल पटेल को गंभीर चोटें आई हैं.
वहीं इस मामले में पीड़ित बीजेपी नेता कुणाल का कहना है कि वह आरोपी सटोरिए का सट्टा बंद कराने के लिए कई बार अपील कर चुका है. इसी बात का बदला लेने के लिए सटोरिए ने उसके ऊपर हमला किया है. वहीं पुलिस ने सटोरियों सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है.