जबलपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में राजनीतिक दलों के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है. क्योंकि युवक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशांक दुबे ने पूरे शहर में आपत्तिजनक पोस्टर लगवाए हैं. जिन पर बीजेपी को एतराज है. जिसकी शिकायत लेकर बीजेपी ओमती थाने पहुंची और लिखित में शिकायत की.
शहर में जो पोस्टर कांग्रेस ने लगाये हैं, उनमें जबलपुर सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह की फोटो का इस्तेमाल किया गया है. पोस्टर में लगी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. जिस पर क्रॉस का निशान भी लगा हुआ है. यह पोस्टर पूरे शहर में लगाए गए हैं और इन पोस्टर्स के नीचे कुछ उन वादों की लिस्ट लगी है जो सांसद राकेश सिंह पूरे नहीं कर पाये हैं.
मामला सामने आने के बाद बीजेपी ने आपत्ति जताते हुये कहा कि कांग्रेस घटिया तरीकों पर उतर आयी है. अगर कोई आपत्ति है तो उसे व्यक्त करने के दूसरे तरीके भी होते हैं. बीजेपी प्रवक्ता जमा खान ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लड़ाई को व्यक्तिगत लड़ाई में परिवर्तित करना चाह रही है, इसलिये राजनीतिक दायरों को तोड़ा जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है.
वहीं इस पूरे मामेल में शशांक दुबे का तर्क है कि उन्होंने ऐसा करके कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने बताया कि राकेश सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान जो वादे किये थे, वह पूरे नहीं किये, इसलिये उन्होंने सही और गलत की बात कही है. जिसे पोस्टर में दर्शाया भी गया है. इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुये कहा कि वह लोगों को संदेश दे रहे हैं कि राकेश सिंह ने अपने वादों को पूरा नहीं किया. इसलिये उन्हें आगामी चुनाव में क्रॉस किया जाए और दूसरे विकल्प को राइट किया जाए.