जबलपुर । मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आज जबलपुर जिला प्रशासन ने माफिया के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की. माफिया रज्जक पहलवान के द्वारा नाले में किए गए कब्जा सहित जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री प्रनीव वर्मा के प्रतिष्ठानों को भी जमींदोज कर दिया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता के रेस्टोरेंट पर हुई कार्रवाई को लेकर भाजपा अब जिला प्रशासन के खिलाफ उतर आई है. दिग्गज भाजपा नेता ने कलेक्टर भरत यादव और निगम कमिश्नर पर कांग्रेसी होने का आरोप लगाया है. भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से कलेक्टर भरत यादव के कहने पर कार्रवाई की गई है वह पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई बिना नोटिस के की गई है.
भाजपा नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के एक मंत्री के कहने पर जिला प्रशासन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता का रेस्टोरेंट तोड़ा है. वहीं महापौर स्वाति गोडबोले ने भी इस कार्रवाई पूरी तरह से गलत बताया है.