जबलपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राजस्थान के सीकर में बसोर समाज को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस टिप्पणी के विरोध में जबलपुर में बसोर समाज ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए मालवीय चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. इन लोगों की मांग है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एससी- एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. इसी मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है. अगर केस दर्ज नहीं होता है तो पूरे प्रदेश में बसोर समाज आंदोलन करेगा.
सीकर में दिया विवादास्पद बयान : बसोर समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि राजस्थान के सीकर में एक सभा चल रही थी. इस सभा में धीरेंद्र शास्त्री से सवाल करने के लिए एक युवक उनके पास आया. जैसे ही युवक उनके पास आकर बोला कि मैं ब्राह्मण हूं. इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब देते हुए कहा कि मैं कौन सा बसोर हूं, मैं भी ब्राह्मण ही हूं. बसोर समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है. वे इसके पहले भी अहिरवार समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रमों का करेंगे विरोध : बसोर समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहने वाले लोग यह समझ लें कि हिंदू राष्ट्र में उन जातियों का भी बड़ा योगदान है, जिन्हें लोग छोटी जातियां मानते हैं. इन लोगों का कहना है कि अब धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में जब भी कार्यक्रम करेंगे, उनका विरोध किया जाएगा. भोपाल में होने वाली धीरेंद्र शास्त्री की सभा में भी इन लोगों का कहना है कि वह इस सभा में भी अपना विरोध दर्ज करवाएंगे. प्रदर्शन के दौरान ये लोग भीमराव अंबेडकर के पोस्टर भी हाथ में लिए हुए थे.