जबलपुर। मध्यप्रदेश में इस साल मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है. जबलपुर में बरगी डैम के खुले हुए 9 गेटों की हाइट और बढ़ाना पड़ी है. दरअसल, कैचमेंट एरिया में आ रहे पानी के कारण ऐसा करना पड़ा. मात्र एक दिन में एक इंच से ज्यादा पानी गिरने और लगातार जारी बारिश के चलते यह स्थिति बनी है.
नर्मदा के सभी तटीय इलाकों में अलर्ट : लगातार बारिश को देखते हुए प्रशासन द्वारा नर्मदा के सभी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि अलर्ट पहले से जारी है, लेकिन खुले गेटों की हाइट बढ़ाने से नर्मदा उफान पर है. इसलिए पुन: चेताया गया है. बरगी डैम इस समय अपने पूर्णभराव के स्तर यानि 422.76 मीटर से ऊपर होकर 422.90 को पार कर गया है. लबालब हो गए डेम को खाली करने प्रशासन ने तत्काल खुले हुए गेटों की हाइट बढ़ाने का निर्णय लिया है.
Jabalpur Bargi Dam: कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश, बरगी बांध के 8 गेट और खोले गए
गेट की हाइट बढ़ाकर 5.88 मीटर : गुरुवार दोपहर 12 बजे खुले हुए सभी 9 गेटों की हाइट बढ़ा दी गई है. गेटों की ऊंचाई बढ़ाकर 5.88 मीटर कर दी गई है. वर्तमान में डैम के खुले हुए गेटों से 711 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. उधर, पावर हाउस से भी 186 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड छूट रहा है. इस लिहाज से दोनों निकासी को मिलाकर लगभग 897 क्यूमिक मीटर पानी प्रति सेकंड छूट रहा है. बरगी डैम के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक पानी गिरने के हिसाब से ही आगे निर्णय लिया जाएगा. Bargi Dam Overflow, Gate Continuously open, Water level again increase, Height 9 gates increased