जबलपुर। शहर के ऋषि रीजेंसी होटल पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. वर्षों से एक लाइसेंस पर चार बार संचालित करने वाले इस होटल का बार लाइसेंस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को निलंबित कर दिया. इसके अलावा इस हाेटल संचालक की कारगुजारी जानने के बावजूद कार्रवाई न करने पर आबकारी विभाग के दो उपनिरीक्षकों को भी निलंबित किया गया है.
एक लाइसेंस में चार बार
सिविल लाइन क्षेत्र के स्टेट बैंक के सामने संचालित हो रहे ऋषि रीजेंसी बार संचालक ने एक लाइसेंस के एवज में चार जगह बार संचालित किए थे. खास बात यह है कि एक लाइसेंस पर इतने सारे बार संचालित हो रहे हैं बीते कई सालों से आबरापी विभाग को इसकी सूचना नहीं थी.
कांग्रेस महिला नेता तलविंदर गुजराल का बार
जानकारी के मुताबिक जबलपुर शहर के सबसे पॉश इलाके में संचालित हो रहे ऋषि रीजेंसी बार की मालकिन कांग्रेस की महिला नेता तलविंदर कौर गुजराल हैं. आबकारी विभाग ने जबलपुर कलेक्टर के निर्देश पर ऋषि रीजेंसी बार के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है.
छोड़-छोटे अधिकारियों पर हुई कार्रवाई
शहर में सभी को पता है कि ऋषि रीजेंसी बार कांग्रेस नेता तलविंदर कौर गुजराल संचालित करती हैं, ऐसे में एक ही लाइसेंस पर बीते कई सालों से चार-चार बार संचालित होने पर जबलपुर जिला प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठना शुरू हो गए हैं.
प्रशासन ने इस पूरे मामले में जहां बार संचालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया है तो वहीं बड़े अधिकारियों को छोड़कर दो छोटे अधिकारी नीरज दुबे और सुधीर मिश्रा को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद आबकारी आयुक्त पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार उन पर कार्रवाई की गाज क्यों नहीं गिरी.