जबलपुर। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बीएसपी सुप्रीमो मायावती कांग्रेस से नाराज बताई जा रही हैं. मध्यप्रदेश की भिंड विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक संजीव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने बीएसपी के साथ विश्वासघात किया है. लेकिन फिलहाल मध्यप्रदेश में इस तरह के हालात नहीं बन रहे हैं.
संजीव कुशवाहा ने कहा कि बसपा राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों ही राज्यों में कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दे रही है. लेकिन कांग्रेस ने राजस्थान में उसके सभी विधायकों को तोड़ कर बड़ा धोखा दिया है. संजीव कुशवाहा ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती की नाराजगी जायज है. लेकिन उनका कहना ये भी है कि मध्यप्रदेश में राजस्थान जैसे हालात नहीं है. बहुजन समाज पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे संजीव सिंह ने मंत्री ओमकार सिंह मरकाम की शिकायत पर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
प्रदेश में अधिकारियों की मंत्रियों के निर्देशों को ना सुनने करने को लेकर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम के बयान पर संजीव कुशवाहा ने कहा कि वाकई प्रदेश में अफसरशाही हावी हो गई है. संजीव कुशवाहा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री और विधायक अफसरों की मनमानी की तकलीफ झेल रहे हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री कमलनाथ को इनकी पीड़ा सुनकर दूर करनी चाहिए.