जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर आर्मी पब्लिक स्कूल में अग्निवीर बनने के लिए अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा चल रही है. जिसमें परीक्षार्थियों ने चार मुन्ना भाईयों को नकल करते पकड़ा है. ये चारों युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर आपस में बातचीत कर एक दूसरे को उत्तर बताकर लिख रहे थे. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
4 युवक ब्लूटूथ डिवाइस से कर रहे थे चीटिंग: गोराबाजार थाना प्रभारी ने बताया की आर्मी पब्लिक स्कूल गोराबाजार में अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा आयोजित की गई(agniveer entrance exam in jabalpur). जिसमें चार परीक्षार्थी लवकुश(18), श्यामवीर सिंह(19), भुवनेश, राजेश प्रजापति(19), भुवनेश(18) सभी ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस का अवैध रूप से इस्तेमाल करते हुए परीक्षा में पूछे गए प्रश्रों के उत्तर बातचीत करते हुए लिख रहे थे. चारों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस पकड़ी गई है.
आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: अग्निवीर परीक्षा में मुन्नाभाईयों के पकड़े जाने की खबर से हड़कंप मच गया है. चारों मुन्नाभाईयों को हवलदार सरोजसिंह ने मिल्ट्री भर्ती कार्यालय का एक लिखित आवेदन सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में चारों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.