जबलपुर। जिले में भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों पर दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. शहर के शताब्दीपुरम, अमखेरा और सिविक सेंटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. बीते दिन कार्रवाई के दौरान विरोध देखे जाने के चलते आज सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ाई गई.
शहर में जिला प्रशासन ने भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों की लिस्ट तैयार कर ली है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन द्वारा माफिया दमन दल भी गठित किया गया है. शताब्दीपुरम में स्टार पार्क से कब्जा हटाते हुए पार्क में बनी गोमती और बैरियर को तोड़ा गया. वहीं सिविक सेंटर इलाके में बने जयंती कॉन्प्लेक्स के बेसमेंट में कार्रवाई करते हुए वहां पार्किंग शुरू कराई गई है. साथ ही अमखेरा रोड स्थित त्रिमूर्ति नगर में डिसूजा बिल्डर्स के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया गया.
कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि भूमाफिया और अतिक्रमणकरियो पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिसके लिए सूचना करने नम्बर भी जारी किए गए है. जिसके चलते गठित किए गए दल इन कार्रवाई को अंजाम देंगे.