जबलपुर। क्राइम ब्रांच और गोसलपुर पुलिस ने पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार का खुलासा किया है, लंबे समय से चल रहे अवैध तेल के खेल में एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित ढाबे में लंबे समय से एक गिरोह टैंकरों को काटकर डीजल-पेट्रोल की चोरी करता था. मौके से पुलिस को चार टैंकर और ड्रमों में भरा करीब 14 हजार लीटर मिलावटी डीजल और पेट्रोल मिला है. पुलिस ने 45 हजार रुपए नकद भी जब्त किया है.
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि रामपुर गांव के पास एक पुराने ढाबे के पीछे टैंकरों की कटिंग कर डीजल और पेट्रोल की चोरी कर उसमें किरोसिन मिक्स किया जा रहा है. जिस पर क्राइम ब्रांच और गोसलपुर पुलिस ने एकसाथ दबिश देकर इस बड़े गिरोह का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके से डीजल टैंकर के अलावा करीब 40 ड्रमों में भरा डीजल, पेट्रोल, किरोसिन और मशीन पाइप भी बरामद किया है.
भेड़ाघाट निवासी मनीष सोनी इस काले कारोबार का संचालक है. मनीष, रीवा निवासी टैंकर चालक श्रीकांत यादव और भेड़ाघाट निवासी लोकराम पटेल को गिरफ्तार कर पुलिस विस्फोटक सामग्री भंडारण एवं खाद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.