जबलपुर। पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर बदमाश चढ़ा है जो नकली सोने के जेवरात को असली हॉल मार्क का सोना बताकर व्यापारियों के साथ ठगी करता था. लेकिन इस बार ज्वेलर्स ने समझदारी का परिचय देते हुए उसे रंगे हाथ पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. आमतौर पर सोना व्यक्ति की मजबूत आर्थिक स्थिति को दर्शाता है, तो वही यदि कभी बुरे आर्थिक हालातों में फंस जाए तो उसे बेचकर अपनी परेशानी को दूर कर लेता हैं. इसी कहानी को सुनकर एक शातिर बदमाश ने ज्वेलर्स को ठगने की कोशिशि की.
ज्वेलर्स दुकान पर पहुंचा आरोपी
लेकिन ज्वेलर्स की समझदारी ने उसे धर दबोचने में कामयाबी हासिल कर ली है. शहपुरा पुलिस के अनुसार ज्वेलर्स दुकान संचालक कल्लू जैन की दुकान पर कमती इमलिया गांव का रहने वाला सचिन पटेल पहुंचा और दुकानदार को 58 ग्राम वजन की सोने की चेन, अंगूठी देकर गिरवी रखने कहा, उसने बताया कि ससुराल में मुसीबत आई है इसलिए दो लाख के जेवरों के बदले डेढ़ लाख रुपये की अभी जरूरत है. बदमाश सचिन पटेल की इस बात को सुनकर दुकानदार ने सोने के जेवरातों को कसौटी पर चैक किया तो पाया कि हॉलमार्क लगा जेवर पूरी तरह नकली है.
महिलाओं की हाथ की सफाई, टॉप्स से भरा बॉक्स चोरी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जैसे ही सोना के नकली होने का पता चला दुकानदार कल्लू जैन ने पुलिस को फोन करके बुला लिया. इस दौरन आरोपी सचिन को वातों में व्यस्त किये रहा और जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी युवक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन उसे पकड़ लिया गया है. पुलिस ने सचिन पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया कर लिया है.