भोपाल। आम आदमी पार्टी ने रहीस वली को महापौर उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन दाखिल करते वक्त पार्टी का बी फॉर्म नहीं मिल पाया. इससे उनका नामांकन निरस्त नहीं बल्कि उन्हें बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ेगा. रहीस वली ने कहा कि आप प्रत्याशी से कांग्रेस को चुनाव के पहले ही हार का डर सता रहा था. इसीलिए कांग्रेस के नेता ने बी फॉर्म नहीं देने का दबाव बनाया.
विरोधियों ने फॉर्म रुकवाया : उन्होंने ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को फोन कर मेरा बी फॉर्म रुकवाया दिया गया है. मुझे गुंडा- बदमाश साबित करने की कोशिश हो रही है. इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी रहीस वली से घबरा गई है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस भीख मांगने नहीं जाऊंगा.
केजरीवाल से बात करने की दुहाई : महापौर प्रत्याशी रईस वली ने कहा सिर के ताज वाली झाड़ू टोपी को दिल में रखा जाएगा, न कि सिर पर. उनके झाड़ू छाप टोपी पहनने से मना करने के बाद उनके लिए अलग से आप की टोपी मंगवाई गई. जिसमें झाड़ू का निशान नहीं बना था. वहीं, इस दौरान महापौर प्रत्याशी ने कहा कि वह झाड़ू छाप टोपी न पहनने के लिए केजरीवाल से बात कर लेंगे. (AAP not give B form mayor candidate) (AAP candidate now independent in Jabalpur)