ETV Bharat / state

Mayor Election MP 2022 : AAP ने अपने महापौर प्रत्याशी को नहीं दिया बी फार्म,अब नाराज होकर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - अब नाराज होकर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनाव में पार्षद और महापौर के नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून तय की गई थी, लेकिन जबलपुर से आम आदमी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी को पार्टी का बी फार्म नही मिलने से असमंजस की स्थित निर्मित हो गई. अंततः निर्दलीय फॉर्म भर दिया. (AAP not give B form mayor candidate) (AAP candidate now independent in Jabalpur)

AAP not give B form mayor candidate
AAP ने अपने महापौर प्रत्याशी को नहीं दिया बी फार्म
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:07 PM IST

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने रहीस वली को महापौर उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन दाखिल करते वक्त पार्टी का बी फॉर्म नहीं मिल पाया. इससे उनका नामांकन निरस्त नहीं बल्कि उन्हें बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ेगा. रहीस वली ने कहा कि आप प्रत्याशी से कांग्रेस को चुनाव के पहले ही हार का डर सता रहा था. इसीलिए कांग्रेस के नेता ने बी फॉर्म नहीं देने का दबाव बनाया.

विरोधियों ने फॉर्म रुकवाया : उन्होंने ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को फोन कर मेरा बी फॉर्म रुकवाया दिया गया है. मुझे गुंडा- बदमाश साबित करने की कोशिश हो रही है. इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी रहीस वली से घबरा गई है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस भीख मांगने नहीं जाऊंगा.

AAP not give B form mayor candidate
AAP ने अपने महापौर प्रत्याशी को नहीं दिया बी फार्म
MP Mayor Election 2022: पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन, शिवराज बोले 'इंदौर में कांग्रेस का मेयर बना तो हमारे सपने बिखर जाएंगे'

केजरीवाल से बात करने की दुहाई : महापौर प्रत्याशी रईस वली ने कहा सिर के ताज वाली झाड़ू टोपी को दिल में रखा जाएगा, न कि सिर पर. उनके झाड़ू छाप टोपी पहनने से मना करने के बाद उनके लिए अलग से आप की टोपी मंगवाई गई. जिसमें झाड़ू का निशान नहीं बना था. वहीं, इस दौरान महापौर प्रत्याशी ने कहा कि वह झाड़ू छाप टोपी न पहनने के लिए केजरीवाल से बात कर लेंगे. (AAP not give B form mayor candidate) (AAP candidate now independent in Jabalpur)

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने रहीस वली को महापौर उम्मीदवार घोषित किया था. लेकिन नामांकन दाखिल करते वक्त पार्टी का बी फॉर्म नहीं मिल पाया. इससे उनका नामांकन निरस्त नहीं बल्कि उन्हें बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ेगा. रहीस वली ने कहा कि आप प्रत्याशी से कांग्रेस को चुनाव के पहले ही हार का डर सता रहा था. इसीलिए कांग्रेस के नेता ने बी फॉर्म नहीं देने का दबाव बनाया.

विरोधियों ने फॉर्म रुकवाया : उन्होंने ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को फोन कर मेरा बी फॉर्म रुकवाया दिया गया है. मुझे गुंडा- बदमाश साबित करने की कोशिश हो रही है. इतनी बड़ी कांग्रेस पार्टी रहीस वली से घबरा गई है. उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के ऑफिस भीख मांगने नहीं जाऊंगा.

AAP not give B form mayor candidate
AAP ने अपने महापौर प्रत्याशी को नहीं दिया बी फार्म
MP Mayor Election 2022: पुष्यमित्र भार्गव का नामांकन, शिवराज बोले 'इंदौर में कांग्रेस का मेयर बना तो हमारे सपने बिखर जाएंगे'

केजरीवाल से बात करने की दुहाई : महापौर प्रत्याशी रईस वली ने कहा सिर के ताज वाली झाड़ू टोपी को दिल में रखा जाएगा, न कि सिर पर. उनके झाड़ू छाप टोपी पहनने से मना करने के बाद उनके लिए अलग से आप की टोपी मंगवाई गई. जिसमें झाड़ू का निशान नहीं बना था. वहीं, इस दौरान महापौर प्रत्याशी ने कहा कि वह झाड़ू छाप टोपी न पहनने के लिए केजरीवाल से बात कर लेंगे. (AAP not give B form mayor candidate) (AAP candidate now independent in Jabalpur)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.