जबलपुर। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर एक महिला आत्महत्या करने के लिए अचानक ही ट्रेन के सामने कूद गई. आनन-फानन में वहां मौजूद यात्रियों और आरपीएफ पुलिस ने महिला को बचा लिया. घटना में महिला को हल्की चोटें आईं हैं. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.
महिला अमरकंटक एक्सप्रेस से जबलपुर आई,उसको लेने के लिए पति रेलवे स्टेशन पहुंचा था लेकिन पति से किसी बात पर स्टेशन पर ही विवाद हो गया जिसके बाद महिला ट्रेन के सामने कूद गई, हालांकि घटना में महिला को मामूली चोटें आईं हैं.
जीआरपी थाना प्रभारी सुनील नेमा ने बताया कि दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन जब प्लेटफार्म नंबर चार पर लग रही थी, तभी अचानक ही महिला ट्रेन के सामने कूद पड़ी. फिलहाल महिला पूरी तरह से सुरक्षित है. जिसे समझा कर पति शेख शकील के साथ भेज दिया गया है.