जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की निर्माणधीन एक दीवार भरभराकर नीचे गिर गई. जिससे मलबे में दबकर एक मजदूर घायल हो गया. घायल मजदूर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
वहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि, हाउसिंग बोर्ड को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कैम्पस के अंदर निर्माण का ठेका दिया गया था, कैम्पस के अंदर सीमेंट लोहा रखने के लिए गुमटी बनाई जा रही थी, जिसके गिरने से मजदूर डालचंद को चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की अचानक भरभराकर दीवार नीचे गिर पड़ी, मलबे में मजदूर दब गया. दीवार गिरते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने मजदूर को मलबा हटाकर बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.