जबलपुर। बीते दिनों भोपाल में हुई आईपीएस मीट में जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. अमित सिंह का कहना है कि इस तरह की मीट रीचार्ज करती है.
अमित सिंह का कहना है कि पुलिस की नौकरी बेहद तनाव भरी होती है. आईपीएस मीट जैसे कार्यक्रम के आयोजन तनाव को कम करने में मददगार होते हैं. ऐसे कार्यक्रमों से सीनियर और जूनियर के बीच में एक ट्यूनिंग बनती है और एक दूसरे को अच्छे से समझ पाते हैं. इससे काम का माहौल अच्छा बना रहता है.
अमित सिंह का कहना है कि हर आदमी के अंदर एक कलाकार होता है और जब भी इस कलाकार को बाहर निकालने का मौका मिले तो छोड़ना नहीं चाहिए. एसपी अमित सिंह ने आईपीएस मीट में न केवल खुलकर डांस किया, बल्कि मंच पर रावण के वेश में भी नजर आए और कई अवॉर्ड्स जीते.