जबलपुर। गोकलपुर स्थित बाल सुधार गृह से एक बार फिर 8 बाल कैदियों के फरार होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बाल कैदियों ने पहले पीछे की दीवार में छेद किया और फिर वहां से फरार हो गए. बच्चों के फरार होने से बाल सुधार गृह के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
बाल कैदियों के फरार होने की सूचना बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने रांझी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एएसपी डॉक्टर संजीव कुमार भी मौके पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि भागने के लिये पीछे की दीवार में पेचकस और लोहे की पट्टी से छेद किया गया. फरार हुए बच्चों की उम्र 12 से 15 साल बताई जा रही है, जो कि अलग-अलग मामलों में बाल सुधार गृह में थे.
पुलिस ने फिलहाल बाल कैदियों के परिजनों से भी संपर्क किया है. साथ ही जबलपुर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस तलाश कर रही है. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब कैदी बाल सुधार गृह के अधिकारियों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे. इससे पहले भी बाल सुधार गृह से कई बाल कैदी फरार हो चुके हैं.