जबलपुर। रविवार को शहर में टोटल लॉकडाउन लगा हुआ था. इसके बाद बहुत से लोग ऐसे थे जो जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे थे. लिहाजा ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की बल्कि उन्हें जेल भेज दिया.
40 लोगों को पुलिस ने खिलाई जेल की हवा
शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. इसको देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आदेश जारी किया है कि अब जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करेगा, उससे जुर्माना तो वसूला ही जायेगा. साथ ही अस्थाई जेल में भी रखा जाएगा.
रविवार को लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने करीब 40 लोगों को अस्थाई जेल भेजा. इसके अलावा मास्क न पहनने वालों पर भी चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला.