जबलपुर। जिले में बीते डेढ़ महीने से कोरोना के मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है. शनिवार को जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 750 के पार पहुंच गई है, हालांकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 448 तक का है. ऐसे में एक बार फिर जबलपुर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के लिए लॉकडाउन लगाने की शुरुआत कर दी है. शुरूआती दिनों में यह लॉकडाउन 35 घंटे का है.
जबलपुर में कोरोना संक्रमण की शुरूआत 20 मार्च को हुई थी, 119 दिन यानी 30 मार्च से 17 जुलाई तक मरीजों की संख्या 750 के पार पहुंच गई है. मरीजों की संख्या में हजार फीसदी का इजाफा हुआ है. मार्च के शेष 11 दिनों में मरीजों की संख्या 9 रही. सवा माह बाद 30 अप्रैल तक मरीजों की संख्या 84 पहुंच गई. इसके बाद 31 मई तक 155 मरीज बढ़ गए और 30 जून तक संख्या 405 तक पहुंच गई. अब 17 जुलाई तक 750 से ज्यादा लोगों को कोरोना निशाना बना चुका है.
हाल ही में यह अफवाह उड़ाई गई थी कि जबलपुर में पुनः टोटल लॉकडाउन किया जा सकता है. इस अफवाह को जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने सिरे से खारिज कर दिया था पर अब जबकि लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, जबलपुर में प्रशासन ने शनिवार शाम 7 बजे से 35 घंटे का लॉकडाउन करने की घोषणा की है, जो कि सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा.